आज के इस तेज भागदौड़ वाली लाइफ में जब भी आपको कोई मूवी, म्यूजिक, वायरल वीडियो, गाना आदि देखने या सुनने का मन करता है तो आपके मन में सबसे पहले YouTube का ही ख्याल आता होगा | YouTube पर आपको लगभग हर वीडियो आसानी से मिल जाती है और अपने मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर इसे आसानी से देख सकते हैं, बस आपको एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन की ज़रुरत होगी जो आजकल बहुत आसनी से मिल जाता है
कभी कभी क्या होता है की आपको वीडियो देखने का टाइम नहीं होता है और आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन कोई डायरेक्ट ऑप्शन नहीं होता है तो आज हम इस ब्लॉग में वो आपको सरे स्टेप्स बातएंगे जिससे आप कुछ ही मिनटों में YouTube video download कर सकते हैं
How to Download YouTube Videos?
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है जिसे आप डौन्लोड करना चाहते हैं
स्टेप 2 - इस वेबसाइट पर जाकर लिंक पेस्ट कर दें “en.savefrom.net”
स्टेप 3 - अब आपके सामने डाउनलोड बटन का ऑप्शन आ जयेगा और आप वीडियो की क्वालिटी भी सेलेक्ट कर सकते हैं
स्टेप 4 - बस हो गया आपका काम !
Some Other Interesting Posts
1. क्या है ATM का फुल फॉर्म ? | Full Form Of ATM In Hindi
2. क्या है BBA का फुल फॉर्म ? | What Is The Full Form Of BBA?
3. क्या होता है TT/TTE का फुल फॉर्म ?” | TT Full Form
4. मोबाइल इस्तेमाल के फायदे और नुक्सान | Mobiles Advantage and Disadvantage In Hindi
5. आओ जानें INDIA का फुल फॉर्म क्या है ?
6. How To Connect Bluetooth Speaker In Samsung TV? सैमसंग टीवी में ब्लूटूथ स्पीकर कैसे कनेक्ट करते हैं ?
7. Samsung TV में में mouse कैसे कनेक्ट करते हैं ?
8. URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाते हैं ?
No comments:
Post a Comment