Thursday, June 10, 2021

वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं ? | How To Get Good Organic Traffic On Website

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा तो इस ब्लॉग को ध्यान से पूरा पढ़ें | आज हम बात करने वाले हैं की वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाते हैं और वो कौन कौन से तरीके हैं जिससे वेबसाइट पर traffic ला सकते हैं | 

 



निचे दिए गए कुछ तरीके हैं जिससे आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं.

 
1. Direct Traffic :-  ये वो ट्रैफिक है जो किसी भी वेबसाइट पर डायरेक्ट आती है मतलब जब आप किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में यूआरएल टाइप करके ओपन करते है तो वो ट्रैफिक डायरेक्ट ट्रैफिक काउंट होती है 


2. Organic Traffic :- ये सबसे अच्छा और फ्री ट्रैफिक है जो अगर आपके वेबसाइट पर आने लगे तो आपकी किस्मत ही बदल जाएगी बस एक बात यहाँ ध्यान देने वाली ये है की वो ट्रैफिक की quantity जयदा होनी चाहिए | जो ट्रैफिक गूगल, याहू, बिंग और इस तरह की सर्च इंजन से आपके वेबसाइट पर आती है, तो वो organic traffic होता है | इसे increase करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट की SEO करनी होगी और ये एक long term प्रोसेस होता है जो आपको रेगुलर बेसिस पर करते रहना चाहिए |

3. Social Media Traffic: - अगर आपके website पर ट्रैफिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आ रही है तो ये आपके website के लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि ये आपके साइट के सोशल सिग्नल को मजबूत बना देता है | कुछ मोस्ट पॉपुलर सोशल वेबसाइट है Facebook, twitter, Instagram, LinkedIn etc.

4. Email Marketing : - जब आप अपने वेबसाइट का लिंक ईमेल के द्वारा किसी को भेजते हो और वो लिक ओपन कर के आपके वेबसाइट पर आ जाता है तो ट्रैफिक इस केटेगरी में काउंट होता है | Email marketing के बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिसमे Getresponse आपके लिए चीप एंड बेस्ट है

5. Referral Traffic :- जब आपके साइट पर traffic कोई backlink से आता है तो वो रेफरल traffic में काउंट होता है | Backlink बनाने के बहुत से तरीके हैं जिसमे manual backlink बनाना सबसे जयदा अच्छा होता है

ट्रैफिक के फायदे :-


अगर आपके वेबसाइट पर जयदा ट्रैफिक आने लगता है तो आप उस traffic से पैसे भी कमा सकते हो, उसके लिए आपके अपने वेबसाइट पर adsense का ad लगाना होगा | एक बार जब adsense आपके साइट पर approve हो गया तो फिर आप ad से पैसे कमा सकते  हैं | affiliate marketing भी एक अच्छा ऑप्शन है ट्रैफिक से पैसे कमाने का, आप अपने साइट पर affiliate link लगा सकते है और जब कोई भी उस affiliate लिंक के द्वारा कोई प्रोडक्ट buy करता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा | आप अपने वेबसाइट पर पेड गेस्ट पोस्ट फीचर से भी earning कर सकते हैं |


अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इसे अपने like और share कर दें

No comments:

Post a Comment