Monday, May 31, 2021

Affiliate Marketing क्या होता है ? | Online earning Kaise Kren ?

हेलो दोस्तों अगर अभी तक आपने affiliate marketing का नाम नहीं सुना है तो इस ब्लॉग के पढ़ने के बाद आपको सारा कुछ पता हो जयगा की affiliate मार्केंटिंग क्या होता है ? सबसे पहले मैं आपको ये बता दू की इस फील्ड में आप इतना पैसा कमा सकते हो जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा अगर दूसरे शब्दों में कहु तो Unlimited पैसा कमा सकते हैं आप इस affiliate marketing से

Affiliate Marketing क्या होता है ?


अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये affiliate marketing क्या होता है और काम कैसे करता है ? इस सवाल का जवाब आपको अभी एक example से समझा देता हूँ , माना की आपने कोई चीज़ 10 रुपया में खरीदा है या वो सामान 10 रुपया का है अब उस चीज़ को अपने दोस्त को दिए और बोले की इसे तुम 50 रुपया में बेच दो और 20  रुपया तुम्हारा मतलब आपके दोस्त को फायदा 20  रुपया का हुआ और आपको भी 20 रुपया का, यहाँ  पर एक बात ध्यान देने वाली है की, दोस्त आपका product को सेल करवाया और उसे उसकी कमीशन मिल गयी |

अब हम इस चीज़ को इंटरनेट की दुनिया में सीखेंगे की ये affiliate marketing क्या होता है और कैसे काम करता है ?

 

Affiliate Marketing Important Points:-

निचे दिए हुए कुछ जरुरी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े ये आपको इस टॉपिक को समझने में बहुत मदद करेगी ।

1 . Affiliates : ये वो व्यक्ति होते हैं जो affilaite प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और उसे सेल करने में मदद करते हैं ।


2. Affiliates Link :- ये वो लिंक होते है जिसे affiliates उसे करते हैं प्रोडक्ट की प्रमोशन में और इसी लिंक के जरिये प्रोडक्ट ओनर उनके सेल्स को proper track करते है फिर उन्हें उस हिसाब से ही commission दी जाती है  । Url shortner से आप affiliate  लिंक को छोटा कर सकते हैं

3. Commission: जब बात पैसे की आये तो इस word को कैसे भूल सकते है ये वो पैसा है जो आप कमाते हो किसी भी affiliate  प्रोडक्ट को प्रमोट करके

 

कौन कौन सी websites affiliate सर्विसेज प्रदान करती है ?


तो चलिए जानतें हैं की वो कुछ affiliate websites कौन सी है जिन्हे आप affiliate  मार्केटिंग के लिए use कर सकते
हैं

 
1. Amazon : - amazon affiliate program को ज्वाइन करके आप अमेज़न पर अवेलेबल प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं और online  earning कर सकते हैं हर प्रोडक्ट का commission  अलग अलग होता है तो प्रोडक्ट को अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं जयदा वैल्यू वाला प्रोडक्ट आपको जयदा फायदे देगा


2. Flipcart: flipkart affiliate program भी एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है affiliates के लिए यहाँ भी आप अलग अलग प्रोडक्ट को सेल्क्ट कर सकते हैं और उसे प्रमोट कर online  earning कर सकते हैं 

 

3. Clickbank: ये एक US की वेबसाइट है जहाँ से आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं यहाँ पर आपको कमीशन डॉलर में मिलता है

Conclusion:

Affiliate  Marketing  एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है online  earning  करने का। बस आपको लिंक प्रमोशन के सारे technique  अपनाने हैं ताकि आप जयदा से जयदा earning  कर पाओ

 
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया अपने दोस्तों में share करें।


Some Other Interesting Posts

 

1. क्या है ATM का फुल फॉर्म ? | Full Form Of ATM In Hindi
2. क्या है BBA का फुल फॉर्म ? | What Is The Full Form Of BBA?
3. क्या होता है TT/TTE का फुल फॉर्म ?” | TT Full Form
4. मोबाइल  इस्तेमाल के फायदे और नुक्सान | Mobiles Advantage and Disadvantage In Hindi
5. आओ जानें INDIA का फुल फॉर्म क्या है ?
6. How To Connect Bluetooth Speaker In Samsung TV?  सैमसंग टीवी में ब्लूटूथ स्पीकर कैसे कनेक्ट करते हैं ?
7. Samsung TV में में mouse कैसे कनेक्ट करते हैं ?
8. URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाते हैं ?